अब देश के
सामान्य छात्र को और अधिक शक्ति संपन्न बनाने का कार्य होगा- सुनील आम्बेकर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र समुदाय से सामाजिक संचार माध्यमो के द्वारा नियमित रूप से जुड़े रहने के आगामी क्रम में आज अधिकारिक रूप से अपने मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया, आज मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील आम्बेकर ने यह मोबाइल एप्प विधिवत रूप से लांच किया, अभाविप अभी तक अपना स्वयं का अधिकारिक
मोबाइल एप्प शुरू करने वाला पहला और एकमात्र छात्र संगठन है,
मुंबई में छात्र सम्मलेन
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की इस मोबाइल एप्प के माध्यम से 21 वीं
सदी के युवाओं और छात्रों को देश के लिए विकास में सहभाग करने और अपना महत्वपूर्ण योगदान
बड़-चढ़कर देने का और अधिक अवसर मिलेगा, जिससे अब देश के सामान्य छात्र को और अधिक शक्ति
संपन्न बनाने का कार्य होगा । इस मोबाइल एप्प में विविध विषयो पर अभाविप के मत, विभिन्न
गतिविधियों व अभाविप के आगामी कार्यक्रम, सभी प्रांतो के पते, फ़ोन न., ई- मेल की जानकारी,
सामाजिक संचार माध्यमो पर अभाविप की सक्रियता से जुड़े लिंक्स के साथ ही अभाविप से जुड़ने
(Join ABVP) का विकल्प के साथ ही
सीधे कॉल करके सहायता (Helpline) लेने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा, जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्यादा
से ज्यादा युवाओ व छात्रों के बीच अब और भी सरलता से उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा की अभाविप का अधिकारिक MobileApp Launch होने के बाद आप इसे google
play store से डाउनलोड करे और अधिक से अधिक संख्या में अपने मित्रों, विद्यार्थियों एवं परिचितजनो को भी आग्रह करे ताकि वे भी इसे डाउनलोड करके अभाविप के मोबाइल अवतार से जुड़ सके.
#MobileApp Launch होने के तुरंत बाद इसे डाउनलोड करने की लिंक आपको -ABVP के अधिकारिक अकॉउंट
https://www.facebook.com/ ABVPVOICE, https://twitter.com/ abvpcentral पर और वेबसाइट http://www.abvp.org पर भी उपलब्ध रहेगी …
No comments:
Post a Comment