Thursday, 18 September 2014

ABVP Comdemn attack on RSS Sakha

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा प्रान्त के रोहतक जिला के जिला प्रचारक श्री प्रवीण कुमार पर हुए हमले के संबंध में माननीय राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन |

14 सितम्बर, रविवार सांय 5:30 बजे हुड्डा सिटी पार्क, रोहतक में बालकों की शाखा लग रही थी | सायं 5:45 पर कुछ लोग ( विकास हुड्डा उर्फ़ मोनु, देवेन्द्र हुड्डा व अन्य 3 लोग ) शाखा पर आये और कहने लगे की इस पार्क में भारत भूषण बत्रा (कांग्रेस विधायक) का कार्यक्रम हैं इसलिए 3 सेकंड में पार्क खाली कर दो|

स्वयंसेवकों ने कहा की कार्यक्रम पार्क के दूसरे कोने में हैं और हमारे से आपको को कोई परेशानी नही होगी परन्तु उन कांग्रेसी गुंडों ने संघ के जिला प्रचारक प्रवीण कुमार को जान से मारने की धमकी दी और तुरन्त बाद जिला प्रचारक व शाखा में खेल रहे छोटे बालको की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी | यह सब देखकर वहा के एक स्थानीय व्यक्ति जीतेन्द्र गहलावत (जो उस पार्क कमेटी के सदस्य भी हैं) ने बीच बचाव किया तो उन गुंडों ने उस व्यक्ति को भी बुरी तरह से पीटा | उस मारपीट में जीतेन्द्र गहलावत के दांत भी टूट गए |

इस घटना के बाद संघ के कार्यकर्ताओ ने अपनी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना, रोहतक में 14 सितम्बर की शाम को ही दर्ज करा दी परन्तु इस पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी और अब तक कोई FIR तक दर्ज नही की गयी | जिसके कारण संघ कार्यकर्ताओ मे इस अन्याय के प्रति भारी आक्रोश हैं |

संघ के स्वयंसेवक स्थान-स्थान पर पार्को में योग आदि की शारीरिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करने का प्रयास करते है | यह संघ का दैनिक कार्यक्रम है| ऐसे में एक विधायक के आने पर पार्क को खाली करने के लिए धमकाना और जान से मारने की धमकी देते हुए बेरहमी से पिटाई करना किसी भी स्तर की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह हैं |

यह लोकतान्त्रिक व्यवस्था एवं संविधान के अनुछेद 19 का खुल्ला उल्लंघन है और
तीन दिन बाद भी उन आरोपियो को ना पकड़ना और FIR तक दर्ज ना करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं और पुलिस प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता हैं |

राज्यपाल जी से निवदेन हैं कि हमारी शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर दोषियों को उनके अपराधों के अनुसार कठोर धाराएं लगा कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश जारी करें | आशा हैं आप तुरंत कार्यवाही करेगे

No comments:

Post a Comment