Thursday, 18 September 2014

ABVP Comdemn attack on RSS Sakha

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा प्रान्त के रोहतक जिला के जिला प्रचारक श्री प्रवीण कुमार पर हुए हमले के संबंध में माननीय राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन |

14 सितम्बर, रविवार सांय 5:30 बजे हुड्डा सिटी पार्क, रोहतक में बालकों की शाखा लग रही थी | सायं 5:45 पर कुछ लोग ( विकास हुड्डा उर्फ़ मोनु, देवेन्द्र हुड्डा व अन्य 3 लोग ) शाखा पर आये और कहने लगे की इस पार्क में भारत भूषण बत्रा (कांग्रेस विधायक) का कार्यक्रम हैं इसलिए 3 सेकंड में पार्क खाली कर दो|

स्वयंसेवकों ने कहा की कार्यक्रम पार्क के दूसरे कोने में हैं और हमारे से आपको को कोई परेशानी नही होगी परन्तु उन कांग्रेसी गुंडों ने संघ के जिला प्रचारक प्रवीण कुमार को जान से मारने की धमकी दी और तुरन्त बाद जिला प्रचारक व शाखा में खेल रहे छोटे बालको की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी | यह सब देखकर वहा के एक स्थानीय व्यक्ति जीतेन्द्र गहलावत (जो उस पार्क कमेटी के सदस्य भी हैं) ने बीच बचाव किया तो उन गुंडों ने उस व्यक्ति को भी बुरी तरह से पीटा | उस मारपीट में जीतेन्द्र गहलावत के दांत भी टूट गए |

इस घटना के बाद संघ के कार्यकर्ताओ ने अपनी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना, रोहतक में 14 सितम्बर की शाम को ही दर्ज करा दी परन्तु इस पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी और अब तक कोई FIR तक दर्ज नही की गयी | जिसके कारण संघ कार्यकर्ताओ मे इस अन्याय के प्रति भारी आक्रोश हैं |

संघ के स्वयंसेवक स्थान-स्थान पर पार्को में योग आदि की शारीरिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करने का प्रयास करते है | यह संघ का दैनिक कार्यक्रम है| ऐसे में एक विधायक के आने पर पार्क को खाली करने के लिए धमकाना और जान से मारने की धमकी देते हुए बेरहमी से पिटाई करना किसी भी स्तर की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह हैं |

यह लोकतान्त्रिक व्यवस्था एवं संविधान के अनुछेद 19 का खुल्ला उल्लंघन है और
तीन दिन बाद भी उन आरोपियो को ना पकड़ना और FIR तक दर्ज ना करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं और पुलिस प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता हैं |

राज्यपाल जी से निवदेन हैं कि हमारी शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर दोषियों को उनके अपराधों के अनुसार कठोर धाराएं लगा कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश जारी करें | आशा हैं आप तुरंत कार्यवाही करेगे

Tuesday, 12 August 2014

‘‘नक्सलवाद: एक अराष्ट्रीय चिंतन“- अभाविप

नक्सलियों ने भी सदैव ही जनजाति लोगों का शोषण किया हैं। आज भी वे उन पर लगातार अत्याचार कर रहें हैं। आज का युवा वर्ग यदि कुछ गांवों को गोद लेकर उनके समग्र विकास की चिंता करे तो निष्चित रूप से आदिवासियों के जन - जीवन मेें परिवर्तन आ सकता हैं, और वंनांचल का क्षेत्र फिर से अपनी खोई हुई शांति प्राप्त कर सकता हैं। यह उदगार भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ‘‘नक्सलवाद: एक अराष्ट्रीय चिंतन“ विषय पर आयोजित अखिल भारतीय कार्यशाला (11-12 अगस्त 2014) के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये सेवानिवृत न्यायमूर्ति वी.के अग्रवाल ने कही।

कार्यशाला का समापन आज 12 अगस्त 2014 मंगलवार को सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के समापन के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील आम्बेकर ने प्रतिनिधियों को ध्यान दिलाया कि विचार धाराओं का संघर्ष सदैव चलता रहा हैं, हम मनुष्य को स्वतंत्र और चेतना सम्पन्न देखना चाहते है। हम उसे मशीन नही बनने देंगे। वह राज्य की दासता स्वीकार नही कर सकता। माओवादी व नक्सली हमेशा ही मनुष्य को मशीन की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं। वे माओ के विचार के आधार पर भारत की सत्ता पर कब्जा करने का स्वप्न देख रहे है, जिसे देश की युवा पीढी किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।

कार्यशाला में अलग - अलग राज्यों से आये हुये युवा प्रतिनिधियों ने चर्चा, परिचर्चा, भाषणों और प्रश्न -उत्तर के माध्यम से दो दिनों तक अलग अलग सत्रों में विचार विमर्श किया और माओंवादी प्रेरित नक्सलवादी विचार धारा और उनकी गतिविधियों के बारे में समझते हुए ऐसी अराष्ट्रीय विचारधारा को ख़त्म करने के प्रयासों पर बल दिया है। इस कार्यशाला के अलग अलग सत्रों में अन्य वक्ताओं के रूप में श्री रविरंजन सेन, श्री दीपांशु काबरा, श्री दीपक अधिकारी, श्री रमेश अय्यर, श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह, श्री जी. लक्ष्मण आदि ने भी अपने विचार रखे।


#ABVP #Sangli 

Sunday, 20 July 2014

अभाविप अब मोबाइल अवतार में, अधिकारिक MobileApp हुआ Launch

अब देश के सामान्य छात्र को और अधिक शक्ति संपन्न बनाने का कार्य होगा- सुनील आम्बेकर


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र समुदाय से सामाजिक संचार माध्यमो के द्वारा नियमित रूप से जुड़े रहने के आगामी क्रम में आज अधिकारिक रूप से अपने मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया, आज मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील आम्बेकर ने यह मोबाइल एप्प विधिवत रूप से लांच किया, अभाविप अभी तक अपना स्वयं का अधिकारिक मोबाइल एप्प शुरू करने वाला पहला और एकमात्र छात्र संगठन है,
मुंबई में छात्र सम्मलेन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की इस मोबाइल एप्प के माध्यम से 21 वीं सदी के युवाओं और छात्रों को देश के लिए विकास में सहभाग करने और अपना महत्वपूर्ण योगदान बड़-चढ़कर देने का और अधिक अवसर मिलेगा, जिससे अब देश के सामान्य छात्र को और अधिक शक्ति संपन्न बनाने का कार्य होगा । इस मोबाइल एप्प में विविध विषयो पर अभाविप के मत, विभिन्न गतिविधियों व अभाविप के आगामी कार्यक्रम, सभी प्रांतो के पते, फ़ोन न., ई- मेल की जानकारी, सामाजिक संचार माध्यमो पर अभाविप की सक्रियता से जुड़े लिंक्स के साथ ही अभाविप से जुड़ने (Join ABVP) का विकल्प के साथ ही सीधे कॉल करके सहायता (Helpline) लेने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा, जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्यादा से ज्यादा युवाओ व छात्रों के बीच अब और भी सरलता से उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा की अभाविप का अधिकारिक MobileApp Launch होने के बाद आप इसे google play store से डाउनलोड करे और अधिक से अधिक संख्या में अपने मित्रों, विद्यार्थियों एवं परिचितजनो को भी आग्रह करे ताकि वे भी इसे डाउनलोड करके अभाविप के मोबाइल अवतार से जुड़ सके.
#MobileApp Launch होने के तुरंत बाद इसे डाउनलोड करने की लिंक आपको -ABVP के अधिकारिक अकॉउंट https://www.facebook.com/ABVPVOICE, https://twitter.com/abvpcentral पर और वेबसाइट http://www.abvp.org पर भी उपलब्ध रहेगी

photo- अभाविप  के आधिकारिक MobileApp का विधिवत लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील आम्बेकर।

Monday, 14 July 2014

Revolution on Click

#ABVP is going to set history by launching With Official '#Mobileapp' of ABVP. it will be launch on 17th July at Mumbai. It' ll help students to connect, share information about its #Activities , #Views on various issues of #Education, #Youth and #national importance.
along with Organisational Information, #Helpline, #JoinABVP Platforms, #ABVP to Spearhead in its #Android #Avtar.
This app will help students reach out to ABVP unit they want. It ll also have a feature of help line number.One can also Join ABVP through this app.
Get ready to see ABVP in Android Avatar !

We are the First Student Organisation to have ''Official Mobileapp about its organisation'' in the country.